मध्यप्रदेश के बड़वानी थाना अंतर्गत छोटी कसरावद क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब एसडीओ की नेमप्लेट लगी तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बोलेरो के टायर में फंस गई और सड़क के दूसरी ओर जाकर रुकी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दो युवकों—राम सिंह बादल (20) और सुभाग सिंह (50) की मौत हो गई। तीसरा युवक अरविंद गंभीर हालत में भर्ती है। वहीं, हादसे के बाद बोलेरो में सवार चार लोग खेतों के रास्ते भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
धार जिले के रहने वाले 50 वर्षीय सुभाग सिंह पिता सरदार, 20 वर्षीय राम सिंह बादल और 20 वर्षीय अरविंद बाइक से बड़वानी से धार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान छोटी कसरावद रोड पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही एसडीओ लिखी बोलेरो (PWD विभाग, धरमपुरी) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरे, जबकि उनकी बाइक बोलेरो के टायर में फंसकर घिसटती चली गई। कुछ दूरी पर जाकर बोलेरो एक पत्थर से टकरा गई।
हादसे के बाद ड्राइवर समेत बोलेरो में सवार लोग भागे
दुर्घटना के बाद बोलेरो में सवार चार लोग मौके से भागने लगे। इनमें से तीन लोग फरार होने में सफल रहे, जबकि सुरेश कुमार मालवी नामक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में सुरेश कुमार ने बताया कि वह एनवीडीए के पीडब्ल्यूडी ऑफिस, धरमपुरी में प्यून है। वह एसडीओ एएस खरे के साथ धरमपुरी से मनावर आया था। एसडीओ खरे अपने घर रुक गए थे और उन्होंने उसे और ड्राइवर संतोष को बड़वानी में विभाग के इंजीनियर पीएस अछाले के घर फाइलों पर साइन करवाने भेजा था। हादसे के वक्त बोलेरो को संतोष चला रहा था, जो टक्कर मारने के बाद भाग गया।
मृतकों के परिजनों का बयान
मृतकों के परिजन अजय जमरे ने बताया कि वे शादी के लिए लड़की देखने सेंधवा गए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Next Article
Followed