मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पलसूद क्षेत्र में बीते दिनों स्थानीय एमपीईबी कार्यालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पलसूद के ही निवासी हैं और पहले से कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं।
एमपीईबी कार्यालय से चोरी गए कंप्यूटर पार्ट्स की घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दीपू उर्फ दीपांशु बर्डे और पीयूष उर्फ बीड़ी गोले को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पलसूद के चापड़िया मोहल्ला के निवासी हैं। इनके घरों से डेल कंपनी का कंप्यूटर, इंटेक्स कंपनी का मॉनिटर, माउस और कीबोर्ड बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें- शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी, महाधिवक्ता कार्यालय ने पहली बार किया प्रयोग
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने रात के समय एमपीईबी कार्यालय में घुसकर चोरी की थी। बड़वानी एसपी जगदीश डावर के निर्देश पर बनी टीम ने तत्परता दिखाते हुए लगभग 15 हजार रुपए कीमत का चोरी गया सामान बरामद कर लिया।
पलसूद थाना प्रभारी शेर सिंह बघेल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पुराने शातिर चोर हैं। उनके घर से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है। इसमें कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर आदि शामिल हैं। आरोपियों से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Next Article
Followed