मप्र के बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालापाठा इलाके में स्थित रश्मि फ्यूल पेट्रोल पंप पर तीन युवकों ने पंप मालिक और उसके भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया। यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें:
जन्मदिन के दिन युवक ने लगा ली फांसी, दोस्तों के काॅल नहीं उठाए तो पता चला
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां रुकने के बाद उन्होंने सिगरेट पीने के लिए उसे जलाने की कोशिश की। पेट्रोल पंप के मालिक निशांत तिवारी ने सुरक्षा कारणों और नियमों का हवाला देते हुए उन्हें सिगरेट जलाने से रोका। इस बात को लेकर युवकों ने बहस शुरू कर दी, इसी बीच उनमें से एक युवक ने चाकू से निशांत तिवारी पर हमला कर दिया। विवाद होते देख उनके भतीजे पूर्वांश तिवारी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन, हमलावर युवक ने पूर्वांश पर भी तीन से चार बार चाकू से वार किए। इसके बादा आरोपी फरार हो गए।
ये भी पढ़ें:
बस और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर, दस पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग घायल
घटना के तुरंत बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों और परिजनों ने घायल अवस्था में निशांत तिवारी और पूर्वांश तिवारी को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां, प्राथमिक इलाज के बाद निशांत को छुट्टी दे दी गई। वहीं, पूर्वांश की हालत गंभीर होने के कारण उसे नागपुर के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें तीनों युवक साफ-साफ नजर आ रहे हैं।
गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से दो की पहचान स्पष्ट रूप से हो चुकी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।