धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे अज्ञात कारणों के चलते प्लास्टिक के पाइप बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग तेजी से फैलने लगी सूचना के बाद पीथमपुर के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आग बुझाने के लिए पीथमपुर सहित धार, धरमपुरी, महू, बदनावर और इंदौर एयरपोर्ट से भी दमकल बुलाया गया है। लगभग 12 दमकल की मदद से आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
इंस्टाग्राम से 10 साल बाद अपनों से मिला बेटा; गलत ट्रेन में चढ़ा,बेंगलुरु में बर्तन धोकर बिताई जिंदगी
बता दें कि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के पाइप सहित पाइप बनाने की अन्य सामग्री रखी है, जिसके चलते आग फैलती जा रही है। कंपनी परिसर की दीवारों को तोड़कर फायरफाइटर को अंदर भेजा जा रहा है। वहीं आग बुझाने में फॉर्म और कैल्शियम का भी उपयोग किया जा रहा है, जिससे आग पर जल्दी काबू पाया जा सके।
ये भी पढ़ें-
किसानों ने जमीन नहीं दी तो अधिग्रहित कर लेगा प्रशासन
सेक्टर-3 थाना प्रभारी सोनी ने बताया कि आज लगातार फैल रही थी। इसको लेकर पीथमपुर और महू की फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने का काम कर रही है। साथ ही इंदौर से एयरपोर्ट की दमकल वाहन भी बुलाई गई है। आग लगने की सूचना के बाद पीथमपुर एसडीएम तहसीलदार सहित तीनों थाने के पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। लगभग एक वर्ष पूर्व भी इस फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, जिस पर लगभग 6 घंटे में काबू पाया गया था।