जालौर जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘अखरोट’ के तहत सायला पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सरहद कोमता क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से बजरी से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले को लेकर एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सायला थाना अधिकारी सुरेंद्रसिंह के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने क्षेत्र में दबिश दी और अलग-अलग स्थानों से अवैध बजरी परिवहन करते चार ट्रैक्टर जब्त किए।
पढ़ें: भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याण पर निकली शोभायात्रा, जैन समाजजन हुए सम्मिलित
बता दें कि प्रथम टीम ने सरहद कोमता से दो बिना नंबर ट्रैक्टर जब्त कर अगराराम और भरत नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दूसरी टीम ने एक ट्रैक्टर के साथ मारूसिंह को तथा तीसरी टीम ने जीताराम को ट्रैक्टर सहित पकड़ा। चारों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।