{"_id":"67f79e142adc4159c50e8449","slug":"video-kangra-central-cooperative-bank-to-get-net-profit-of-121-crores-in-the-financial-year-2024-25-2025-04-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक को वित्त वर्ष 2024-25 में 121 करोड़ का शुद्ध लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक को वित्त वर्ष 2024-25 में 121 करोड़ का शुद्ध लाभ
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक को वित्त वर्ष 2024-25 में 121 करोड़ का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। बीते वित्त वर्ष की तुलना में यह 57 करोड़ अधिक है। वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 64 करोड़ रुपये था जोकि बढ़ कर 121 करोड़ हो गया है। यह बैंक के 105 वर्ष के कार्यकाल में सबसे अधिक है। विधानसभा तक चर्चा का विषय बना बैंक का ग्रॉस एनपीए 1148 करोड़ घट कर 863 करोड़ रह गया है। ग्रॉस एनपीए 285 करोड़ से कम हुआ है और इसकी प्रतिशतता 8.08 से कम हुई है। एनपीए प्रतिशत भी 27.58 से कम हो कर 19.50 प्रतिशत रह गया है। बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने परिधि गृह हमीरपुर में वीरवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह तथ्य पेश किए हैं। उन्होंने कहा कि बैंक के 105 वर्ष के इतिहास में पहली दफा बैंक का शुद्ध लाभ एक अरब के पार पहुंचा है। सकल लाभ 168 करोड़ रुपये है, जोकि बीते 85 करोड़ रुपये था। शुद्ध लाभ 121 करोड़ रुपये है जोकि बीते 64 करोड़ रुपये। यह अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि हमेशा चर्चा में रहने वाला बैंक का एनपीए भी कम हुआ है। बैंक के अधिक एनपीए के चलते विधानसभा में सवाल उठाए गए हैं लेकिन बीते दो वर्ष में बैंक में सराहनीय आर्थिक सुधार हुए हैं। बैंक के अपने फंड्स 1400 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1553 करोड़ रुपये हो गए। इनमें 152 करोड़ रुपये की बढ़ौतरी हुई है। बैंक की जमा राशि 13,355 करोड़ से बढ़ कर 14, 890 करोड़ रूपए हो गई है। यह जमा राशि 1535 करोड़ रुपये बढ़ी है । बैंक का निवेश 10, 957 करोड़ रुपये से बढ़ कर 12370 करोड़ रुपये हो गया है। निवेश 1413 करोड़ रुपये से बढ़ा है। बैंक का ऋण 4163 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4424 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का ऋण 261 करोड़ रुपये से बढ़ा है। बैंक की कार्यशील पूंजी 16260 करोड़ रुपये से बढ़ कर 18083 करोड़ रुपये हो गई है। इस में 1823 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। बैंक का नेट एनपीए 447 करोड़ रुपये से घट कर 212 करोड़ रुपये रह गया है। नेट एनपीए में 235 करोड़ रुपये की कमी आई है। नेट एपीए प्रतिशत भी 12.92. से कम होकर 5.62 रह गया है इसमें 7.30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि एक वर्ष में बैंक ने 10 नए एटीएम खोले है। बैंक ने ग्राहकों के लिए यूपीआई की सुबिधा प्रदान की है जिसके कारण बैंक की वित्तीय स्थिति में आज सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि बैंक के ईमानदार अधिकारियों के साथ न्याय किया गया है जिससे बैंक की कार्यप्रणाली में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि गबन करने वालों के खिलाफ प्रबंधन ने कार्रवाई की है। मामले में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष बैंक की 102 ब्रांच लाभ में है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 93 ब्रांच लाभ में थी। जिनसे 86 करोड़ के लगभग लाभ हुआ है। बैंक की प्रदेश के पांच जिलो 217 ब्रांच है। बैंक की 115 ब्रांच घाटे में है जिनमें 48 करोड़ रुपये का घाटा है। बैंक मुख्यालय का लाभ 82 ़47 करोड़ रुपये है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।