गंगापुर सिटी के नसिया कॉलोनी की रहने वाली बीएससी छात्रा रेणु महावर ने अपने प्रेम के लिए समाज की तमाम बंदिशों और रिश्तों को दरकिनार करते हुए एक साहसिक कदम उठाया। रेणु ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर सैनी कॉलोनी निवासी अरविंद से आर्य समाज मंदिर में विवाह रचाया। अरविंद एक कपड़े की दुकान में नौकरी करता है।
दोनों की मुलाकात कोचिंग जाते समय हुई, जब रेणु रोजाना अरविंद की दुकान के सामने से गुजरती थी। यही छोटी-छोटी नजरें धीरे-धीरे मोहब्बत में बदल गईं। इसके बाद रेणु ने फेसबुक पर अरविंद को खोजा, दोनों में दोस्ती हुई और फिर दो साल तक उनका प्रेम परवान चढ़ा।
हालांकि, दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं। रेणु दलित समाज से है और अरविंद ओबीसी वर्ग से। इसके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया। अरविंद ने तो अपने घरवालों को इस बारे में पहले ही बता दिया था, लेकिन रेणु अपने परिवार को कुछ नहीं बता सकी। 25 जनवरी को रेणु की सगाई बामनवास उपखंड के गांव भांवरा में एक सरकारी शिक्षक से तय कर दी गई, लेकिन रेणु ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया और अरविंद से विवाह का निर्णय लिया। कुछ दिन पहले वह चुपचाप घर से निकल गई और अरविंद के साथ दिल्ली पहुंची, जहां दोनों ने आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लिए।
पढ़ें: विश्व शांति एवं सर्व कल्याण की सामूहिक कामना को लेकर नवकार महामंत्र का जाप, भक्त हुए शामिल
बाद में एक वकील की मदद से दोनों ने अपने विवाह का कानूनी पंजीकरण भी करवाया। जब परिवारवालों ने रेणु से फोन पर बात की, तो उन्होंने उस पर गहने लेकर भागने का आरोप लगाया, लेकिन रेणु ने साफ कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी कर रही है। साथ ही उसने यह भी बताया कि वह घर से कोई सामान लेकर नहीं गई है। गौरतलब है कि रेणु का विवाह 17 मई को तय था, लेकिन इससे पहले ही उसने अपने प्रेम को चुनते हुए जीवन का महत्वपूर्ण निर्णय ले लिया। फिलहाल यह प्रेम प्रसंग गंगापुर सिटी में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस थाने में अब तक किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।