{"_id":"67f7a89ce975292ea506e5c4","slug":"video-sathanaya-va-takasa-vahana-ka-parana-thara-para-pasa-jara-haga-2025-04-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : स्थानीय व टैक्सी वाहनों को पुरानी दरों पर पास जारी होंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : स्थानीय व टैक्सी वाहनों को पुरानी दरों पर पास जारी होंगे
नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि लेकब्रिज व पार्किंग को लेकर बोर्ड की ओर से लिया गया निर्णय पालिका के साथ ही नगर वासियों के हित में भी हैं। इससे नैनीताल की सुरक्षा होगी साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। पालिका सभागार में डॉ. खेतवाल ने कहा कि पालिका पर करीब 15 करोड़ की देनदारी है, जिसे निजी स्रोत से प्राप्त आय से चुकाना है। लेकब्रिज का मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद पालिका बोर्ड ने लेकब्रिज को 300 रुपये व पार्किंग को 500 रुपये करने का निर्णय लिया। इस आय को पालिका नगर के विकास पर खर्च करेगी। सभासद मुकेश जोशी ने कहा कि स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए निजी व टैक्सी वाहन पास की पूर्व धनराशि को यथावत रखा है। स्थानीय निजी वाहन मेट्रोपोल में 25 रुपये प्रति घंटा में वाहन पार्क कर सकेंगे। बाहरी व यहां कार्यरत विभागीय कर्मियों को विभाग के पत्र से स्थानीय की तर्ज पर पास जारी किए जाएंगे। डीएसए पार्किंग से लगे क्षेत्र, मस्जिद से अंडा मार्केट, तल्लीताल स्कूल में निजी दोपहिया वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वैध टैक्सी चालक 1300 रुपये के पास में नियत स्थानों पर निःशुल्क पार्किंग कर सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।