अलवर के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहादरपुर में गुरुवार देर शाम फेसबुक पर युवती की फोटो वायरल करने को लेकर दो पक्षों में भीषण झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडों और फरसी तक का इस्तेमाल किया गया। इस हिंसक झड़प में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़िता रवीना ने बताया कि गांव का एक युवक केक पुत्र आसू आए दिन उनकी बेटी की चोरी-छिपे फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड करता था। जब इस हरकत की शिकायत पीड़ित परिवार ने आरोपी के घरवालों से की, तो मामला तूल पकड़ गया। इसके बाद आरोपी पक्ष के मुबारिक, जाफर, इमरान, जमशेद, ईसाबद्दीन समेत कई महिलाएं लाठी-डंडे और फरसी लेकर रवीना के घर में घुस आए और परिवार के साथ जमकर मारपीट की।
पढ़ें: बनास नदी में दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत, गोताखोरों ने निकाले शव
इस हमले में रवीना, साहुन और अशफाक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तत्काल सदर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल किया गया है।
गांव में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर रही है और मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिला रही है। वहीं, पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।