मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक हाउसिंग बोर्ड में क्लर्क के पद पर कार्यरत था।
घटना गंज थाना क्षेत्र के कत्तलढाना इलाके की है। रविवार शाम मोहल्ले के बड़े मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते पथराव और मारपीट में बदल गई। छोटे मैदान में खेल रहे बच्चों को खतरा होता देख 27 वर्षीय मोहित गोहे बीच-बचाव करने पहुंचे। आरोप है कि समझाइश के दौरान दो युवकों ने मोहित के साथ विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने क्रिकेट बैट और डंडों से उन पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से मोहित मौके पर ही बेहोश हो गए और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ।
पढे़ं; जंगल गई किशोरी रहस्यमय ढंग से हुई लापता, चरती मिलीं भैंसें; परिवार में मचा कोहराम
परिजन उन्हें तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया। सोमवार को इलाज के दौरान मोहित ने दम तोड़ दिया। मोहित की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और वे अपने पीछे पत्नी और एक मासूम बेटे को छोड़ गए हैं। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि घटना में दीपक धुर्वे और पुनीत कहारे नामक युवक शामिल हैं। दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। दीपक पूर्व में हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी रह चुका है, जबकि पुनीत के खिलाफ भी कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
मृतक की पत्नी प्रीति गोहे का कहना है कि मैंने अपने पति से कहा था कि बच्चों को चोट लग सकती है, जाकर समझा दो। वे वहां पहुंचे और समझाने लगे, तभी उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जब मैं वहां पहुंची तो वे जमीन पर पड़े थे। हम उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। पुलिस अधीक्षक, बैतूल वीरेंद्र जैन का कहना है कि क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में दो युवकों के बीच झगड़ा हुआ था। बीच-बचाव करने पहुंचे मोहित गोहे पर बैट और डंडों से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।