जिले के नौगांव जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत महतौल में जन्म प्रमाण पत्रों को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव प्रेमचंद्र रैकवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनकी आईडी से पिछले डेढ़ साल में जारी हुए लगभग 1134 जन्म प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश जारी किए हैं। सभी पर निगरानी भी की जा रही है।
दरअसल महतौल गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है। इसके बावजूद इंदौर निवासी एक मुस्लिम परिवार के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र इस ग्राम पंचायत से जारी किया गया। यह मामला सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जांच करते हुए सचिव पर कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- विश्व बाजार में भारत ने फूंका स्वदेशी का बिगुल: सीएम डॉ. मोहन यादव बोले-आत्मनिर्भरता ही नया भारत का संकल्प
नियमों को दरकिनार कर बनाए गए प्रमाण पत्र
मामले की जांच में यह तथ्य सामने आया कि इंदौर के गीतानगर निवासी अंजुम खान का जन्म 11 फरवरी 2008 को हुआ था, जबकि उसका जन्म प्रमाण पत्र महतौल के सचिव ने 24 सितंबर 2025 को जारी किया। नियमानुसार जन्म के एक वर्ष बाद प्रमाण पत्र जारी करने के लिए संबंधित तहसीलदार की अनुमति अनिवार्य होती है, लेकिन सचिव ने इस नियम की पूरी तरह अनदेखी की और जन्म प्रमाण पत्र बनाए हैं।
फर्जीवाड़े की आशंका रोहिंग्या कनेक्शन की भी जांच
सूत्रों के अनुसार इस तरह के कई संदिग्ध जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इनमें रोहिंग्या मुसलमानों के भी नाम शामिल हो सकते हैं। जांच टीम को इन सभी प्रमाण पत्रों की बारीकी से पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं और सभी दस्तावेजों को भी बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
तीन सदस्यीय जांच दल गठित
जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर नौगांव जनपद सीईओ की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है, जो सचिव की आईडी से बने सभी प्रमाण पत्रों की जांच करेगा। जनपद सीईओ के प्रतिवेदन और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ-साथ जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले पर नमः शिवाय अरजरिया सीईओ जिला पंचायत छतरपुर ने बताया कि ग्राम पंचायत महतौल के सचिव द्वारा गंभीर अनियमितताएं की गई हैं। हमने जांच दल गठित कर दिया है और दोषी पाए जाने पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।