छिंदवाड़ा के परासिया में लंबे समय से विवादों में रहे जामई विधायक सुनील उईके के शॉपिंग मॉल पर आखिरकार प्रशासन की कार्रवाई हो ही गई। बुधवार सुबह करीब 10 बजे नायब तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ और पुलिस बल मौके पर पहुँचे और कर्मचारियों ने हथौड़े चलाकर दीवार गिरा दी। नगर पालिका ने 11 बाई 66 फीट जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गांधीजी का फोटो लेकर धरना शुरू किया और नारेबाजी की।सीएमओ ने 8 सितंबर को विधायक सुनील उईके और उनकी भाभी भारती अनिल उईके को 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था। तय समय सीमा बीतने के बाद बुधवार को टीम कार्रवाई के लिए पहुँची।
गौरतलब है कि यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स लंबे समय से प्रशासन के निशाने पर था। नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तक इस मामले में बयान दे चुके थे।
ये भी पढ़ें- MP News: खंडवा स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल, हवा में लटका डिब्बा, मुंबई से दिल्ली जाने वाले रूट पर ट्रेनें फंसी
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमल राय की अगुवाई में नेता मौके पर पहुँचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ भरत गजभिए का माला पहनाकर स्वागत किया और आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है। बाद में कार्यकर्ता गांधीजी का चित्र लेकर मॉल के सामने धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेता घनश्याम तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार नियमों के तहत बने निर्माण को तोड़ रही है और विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है।
सीएमओ भरत गजभिए ने साफ किया कि कार्रवाई शिकायत और उच्चाधिकारियों के निर्देशों के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया था और एसडीएम ने मुझे आदेश दिए। उसी के तहत अतिक्रमण हटाया गया।
ये भी पढ़ें- CRPF Jawan Suicide: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट