छिंदवाड़ा जिला जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृतक की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हिरासत में उसके पति के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसकी जान गई। मृतक की पहचान पांढुर्णा तहसील के तिगांव निवासी भावराव उइके (48) के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने 3 जून को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।
कपड़े फटे थे, सीने में दर्द था
भावराव की पत्नी शर्मीला उइके ने बताया कि वह कुछ दिन पहले अपने पति से जेल में मिलने गई थी। उस दौरान भावराव ने उन्हें बताया था कि पुलिसवालों ने गिरफ्तारी के वक्त बुरी तरह पीटा था। उसकी शर्ट फटी हुई थी और सीने में चोट के निशान थे। भावराव ने यह भी कहा था कि उसे सीने में लगातार दर्द हो रहा है। परिजनों का कहना है कि उस पर पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था और उसे झूठे केस में फंसाया गया।
ये भी पढ़ें-लोधीखेड़ा थाने से भागा तस्कर, रेलवे स्टेशन पर फिर पकड़ा गया, लापरवाही पर SP ने मांगा जवाब
फोन आया – “अटैक आया है”, थोड़ी देर में मौत की खबर
सोमवार सुबह करीब 9 बजे परिजनों को जेल प्रशासन की ओर से कॉल आया कि भावराव को अटैक आया है। कुछ ही देर में उसके मौत की सूचना दे दी गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों की मांग – दर्ज हो हत्या का केस
परिजनों ने पुलिस और आबकारी विभाग पर मिलकर झूठा केस बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हिरासत में की गई मारपीट के कारण ही भावराव की मौत हुई है। परिवार ने मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है और दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-भाभी की हत्या कर देवर फरार, फिर किया आत्महत्या का प्रयास, फंदा टूटने से बची जान, गिरफ्तार
जेल प्रशासन का पक्ष – “बेचैन था, पसीना आ रहा था”
जेल अधीक्षक प्रतीक जैन ने बताया कि भावराव को 4 जून को जेल में लाया गया था। सोमवार सुबह जब लॉकअप खोला गया तो वह बेचैन नजर आया, उसे तेज पसीना आ रहा था। तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मारपीट के आरोपों पर अधीक्षक ने कहा कि जब भावराव को जेल में दाखिल किया गया, तब किसी तरह की चोट या पीड़ा की कोई सूचना या लक्षण नहीं थे। थाने में क्या हुआ, इसकी जानकारी जेल प्रशासन के पास नहीं है।
तीनों बच्चों का टूटा सहारा
भावराव की मौत से उसका पूरा परिवार टूट गया है। उसके तीन बच्चे हैं – 18 वर्षीय बेटा, 16 साल की बेटी और 13 साल का छोटा बेटा। अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी अकेली पत्नी पर आ गई है।