Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Thief made to repay sister's wedding debt: Factory employee blew away 19 kg of silver,
{"_id":"68d8c06947085dedfa0fbc2b","slug":"thief-made-to-repay-sisters-wedding-debt-factory-employee-blew-away-19-kg-of-silver-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3457165-2025-09-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: बहन की शादी का कर्ज चुकाने के लिए बना चोर, कारखाने के कर्मचारी ने उड़ाई 19 किलो चांदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: बहन की शादी का कर्ज चुकाने के लिए बना चोर, कारखाने के कर्मचारी ने उड़ाई 19 किलो चांदी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Sun, 28 Sep 2025 05:21 PM IST
Link Copied
बहन की शादी के कर्ज ने एक युवक को चोर बना दिया। कारखाने का भरोसेमंद कर्मचारी ही मालिक का सबसे बड़ा दुश्मन निकला। छिंदवाड़ा में चांदी के आभूषण बनाने वाले कारखाने से हुई 19 किलो चांदी की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सचिन सोनी (निवासी रघुवंशीपुरा शक्ति चौक) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से करीब 15 लाख रुपए की चांदी जब्त की है।
24 सितंबर को कारखाना मालिक संतोष सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को स्टॉक मिलान के दौरान 19 किलो चांदी का रॉ मटेरियल, जिसमें 12 किलो शुद्ध चांदी शामिल थी, चोरी होना पाया गया। पुलिस ने जांच शुरू की और शक कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी सचिन सोनी पर गया।
पांच महीने से कर रहा था चोरी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने पिछले पांच महीनों से धीरे-धीरे चांदी चोरी की। वह हर बार आधा किलो चांदी निकालता और घर में छिपा देता। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह चोरी अपनी बहन की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए की थी। चोरी की गई चांदी को वह दिवाली पर बेचने की योजना बना रहा था।
पुलिस ने ऐसे दबोचा
कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सिवनी, लखनादौन, चौरई सहित कई ठिकानों पर लगातार दबिश दी। आखिरकार 26 सितंबर को पुलिस ने आरोपी को छिंदवाड़ा बस स्टैंड के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की पूरी चांदी बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामले की आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरी की जानकारी किसी और को थी या नहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।