दमोह जिले में लगातार बारिश होने से जिले की सभी नदियां ऊफान पर चल रही है। जिससे दमोह जिला आसपास के दो जिलों से कट गया है। मंगलवार सुबह बटियागढ़ ब्लॉक की जुड़ी नदी उफान पर आने से दमोह, छतरपुर टीकमगढ़ मार्ग बंद हो गया था। वहीं दोपहर में पटेरा ब्लॉक के व्याराम नदी ऊफान पर आ गई। जिससे दमोह कटनी मार्ग भी बंद हो गया। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है, ताकि लोग पुल पर पानी होने पर आवागमन ना करें और उन्हें सुरक्षित रखा जा सके। वहीं लगातार बारिश के चलते सतधरु और साजली डैम में जलस्तर बढ़ने से डैम के तीन, तीन गेट खोले गए हैं। जिससे पथरिया और दमोह ब्लॉक की कई नदियों में पानी आ गया है।
ब्यारमा नदी में उफान
दमोह जिले में लगातार हो रही बारिश से पटेरा ब्लॉक के बर्रट में ब्यारमा नदी उफान पर आ गई और वहां बना पुल डूब गया। जिससे दमोह कटनी मार्ग बंद हो गया। तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को नदी से दूर रहने की अपील की।
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी और आरएसएस पर विवादित कार्टून बना मुसीबत, कोर्ट ने ठुकराई अग्रिम जमानत
छतरपुर मार्ग बंद
इसके पहले मंगलवार सुबह बटियागढ़ ब्लॉक से निकली जुड़ी नदी बाढ़ग्रस्त हो गई और पुल से करीब 5 फीट ऊपर पानी आ गया। इसके चलते दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ जाने वाला मार्ग बंद हो गया। कलेक्टर कोचर को जानकारी लगी तो वह दोनों ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सभी से अपील की है कि पुल पर पानी होने पर किसी भी हालत में आवागमन न करें और अधिकारियों की बात का पालन करें।
ये भी पढ़ें-
संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पहुंची ‘मौसी मां’ बाघिन, ग्रामीणों में दहशत, भैंस को बनाया शिकार
डैम के खोले गए गेट
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री रवि दीप बेन के अनुसार, सतधरु और साजली डैम का जलस्तर बढ़ गया है। मंगलवार सुबह दोनों डैमों के पांच-पांच गेटों में से तीन-तीन गेट खोले गए। साजली बांध का पानी पथरिया ब्लॉक के सेमरा लखरौनी, माडिया, सतपारा नेगुआ और महलवारा को प्रभावित करेगा। सदधरु का पानी दमोह ब्लॉक के हरदुआ, हटरी, बरखेड़ा कनिया घाट, गोपालपुरा और जुझार घाट तक पहुंचेगा। दमोह में इस मानसून में अब तक 14.3 इंच बारिश हुई है। यह पिछले साल की तुलना में दोगुनी है। पिछले 24 घंटों में करीब 3 इंच बारिश दर्ज की गई है।