{"_id":"68184d989bf05e97c40a04d6","slug":"an-uncontrolled-truck-entered-the-shop-two-workers-died-damoh-news-c-1-1-noi1223-2910262-2025-05-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh News: मजदूरों को रौंदते हुए चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, दो की मौत, एक घायल जबलपुर रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: मजदूरों को रौंदते हुए चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, दो की मौत, एक घायल जबलपुर रेफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Mon, 05 May 2025 01:21 PM IST
दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर नोहटा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के पास सोमवार सुबह एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे बनी एक चाय की दुकान में घुस गया। इस दौरान सड़क किनारे ट्रैक्टर लेकर खड़े मजदूर ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और एक मजदूर घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। आसपास के लोगों को खबर मिली तो भीड़ एकत्रित हो गई और सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया साथ ही क्रेन की मदद से ट्रक हटाकर शव निकालने के प्रयास किए गए। हादसे के बाद जबलपुर जाने वाला मार्ग डायवर्ट कर अभाना से तेजगढ़ होते हुए जबलपुर जाने वाले वाहनों को निकाला जा रहा है। घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की बताई गई है।
जानकारी के अनुसार सड़क हरदुआ गांव निवासी रोशन चक्रवर्ती 49 और अभाना निवासी धर्मेंद्र चक्रवर्ती 45 के साथ कई और मजदूरों के साथ ट्राली में ईंटें भरकर अभाना जा रहे थे। रास्ते में चाय की दुकान पर यह मजदूर चाय पीने ठहर गए, तभी जबलपुर से दमोह की तरफ से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराकर चाय की दुकान को तोड़ते हुए खेत में जा घुसा। इस हादसे में रोशन और धर्मेंद्र ट्रक में दब गए जिनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद लोग एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। हालांकि लोगों का प्रदर्शन बंद हो गया, लेकिन अभाना से मार्ग डायवर्ट कर दिया गया। शवों को बाहर निकालने के लिए दमोह से क्रेन बुलाई गई है। शव ट्रक में बुरी तरह दब गए हैं जिन्हें पहचानना भी मुश्किल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।