दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में एक छोटे भाई ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने बड़े भाई की बाइक में आग लगा दी। घटना हटा के नायक तिराहा इलाके की है, जहां चिन्नू साहू और उनके छोटे भाई संजय साहू के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था।
गुरुवार दोपहर संजय साहू शराब के नशे में था, और उसने घर से अपने भाई की बाइक उठाई। कुछ दूरी पर जाकर उसने बाइक में आग लगा दी, जिससे बाइक से तेज लपटें उठने लगीं। बाइक पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई, और जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बाइक जलकर खाक हो चुकी थी।
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। इस दौरान हटा तहसीलदार का आवास भी कुछ ही दूरी पर था, लेकिन समय पर आग बुझाने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
इस घटना ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया और उन्होंने पारिवारिक विवाद के कारण ऐसी हिंसा की निंदा की। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।