दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरधाम बांदकपुर में सोमवार को बसंत पंचमी पर हजारों श्रद्धालु भगवान जागेश्वरनाथ के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान चैनल गेट खुलते श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच चार महिलाएं दब गई। बड़ी मशक्कत के बाद महिलाओं को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस और मंदिर प्रबंधन के द्वारा लगातार व्यवस्थाएं बनाने प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बसंत पंचमी पर्व पर दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में हजारों श्रद्धालु अलसुबह ही पहुंच गए थे और मंदिर के बाहर कतार बद्ध खड़े हो गए थे। दूसरे चैनल गेट के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को अंदर किया जा रहा था। गेट खुलने से भीड़ का रेला अंदर की ओर दौड़ा तो वहां पहले से मौजूद श्रद्धालु चपेट में आ गए और चार महिलाएं नीचे गिर गई, जिनके ऊपर से लोग निकल गए। वहीं, खड़े इन महिलाओं के परिजनों और अन्य लोगों ने महिलाओं को उठाया, तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई और घायल महिलाओं को तत्काल ही एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी को बेहतर इलाज दिया गया।
एक महिला केरा बाई की हालत गंभीर थी तो उन्हें आकस्मिक कक्ष में भर्ती किया गया। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। घायलों में सलैया निवासी राधाबाई, मुहली निवासी गुड्डीबाई एवं तुलसाबाई शामिल है, घटना के बाद भीड को व्यवस्थित करने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एएसपी संदीप मिश्रा भी बांदकपुर पहुंचे। बता दें कि दोपहर करीब तीन बजे तक 60 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन लाभ प्राप्त कर चुके हैं और यह संख्या एक लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। क्योंकि भगवान जागेश्वरनाथ की लगून भी बसंत पंचमी की रात लिखी जाएगी।
भक्तों ने चढ़ाया नर्मदा और गंगा जल
बसंत पंचमी पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा और मां गंगा का जल भोलेनाथ को अर्पण किया। कई लोग प्रयागराज महाकुंभ से भी गंगा जल लेकर लौटे हैं। दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह लोधी ने भी अपनी आठवीं बरमान-बांदकपुर पदयात्रा पूरी कर अपनी पत्नी के साथ भगवान शिव को नर्मदा जल चढ़ाया।
आवागमन के लिए विशेष मार्ग निर्धारित
जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसार, दिन भर में एक लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के साथ मिलकर व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। भक्तों के आवागमन के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया भीड़ के दौरान दो, तीन महिलाएं दब गई थीं इस तरह के भगदड़ वाले कोई हालात नहीं हैं। बांदकपुर मंदिर प्रबंधक रामकृपाल पाठक ने बताया कांवरियों की भीड़ में दो महिलाएं दब गई थी जिन्हें अस्पताल में इलाज दिया गया है। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन सभी व्यवस्थाएं कर रहा है।