दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक के एक गांव में पदस्थ पटवारी राजेंद्र सिंह सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व अभियान को सफल कराने बैंड बाजों से गांव में मुनादी करा रहे हैं। ताकि किसान अपनी ई-केवाईसी कराकर इस अभियान को सफल बनाएं। लेकिन जब किसानों ने उत्साह नहीं दिखाया तो पटवारी ने अनोखा तरीका खोज लिया, जिससे किसान अपने आप बैंड बाजों की आवाज सुनकर पटवारी की बात सुनने पहुंच रहे हैं।
राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत ग्राम पंचायत लरगुवा में किसान आईडी, ई-केवाईसी, नक्शा तरमीम, नामांतरण, बंटवारे एवं अन्य सभी राजस्व कार्यों के लिए हल्का पटवारी राजेंद्र सिंह द्वारा बी 1 का वाचन किया गया। बुधवार को ग्राम कोटवार के साथ ढोल नगाड़ों के द्वारा संपूर्ण गांव के मुहल्लों एवं गलियों में मुनादी कराई गई। ताकि आगामी समय में किसानों को शासन की योजना किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री सम्मान निधि का लाभ मिलता रहे। क्योंकि शासन के निर्देशानुसार फार्मर आईडी एवं केवाईसी नहीं होने पर उक्त योजनाओं का लाभ किसान भाइयों को नहीं मिलेगा। साथ ही राजस्व अभियान 3.0 के तहत दुरूस्ती, समग्र ई-केवायसी के लंबित प्रकरणों का भी निराकरण किया जा रहा है, जिसके चलते पट्टी नंदलाल में मुनादी एवं कैंप लगाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया। उनके द्वारा किए जा रहे इस अनोखे काम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
अभी तक पटवारियों के द्वारा किसानों को परेशान करने के बारे में तो बहुत सुना है, लेकिन इन पटवारी द्वारा किए जा रहे कार्य को देखकर लगता है कि यदि वह ठान लें तो किसानों के जमीन संबंधी काम समय पर जरूर हो जाएंगे। दरअसल, किसानों के आधार कार्ड को खसरे से लिंक करने पटवारियों को लक्ष्य दिया गया है। लेकिन अभियान में किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में पटवारी अभियान को सफल बनाने के लिए गांव की गली, मोहल्लों में बैंड बाजों से मुनादी करवाकर रहे हैं और शिविर भी लगा रहे हैं।