Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
There is no water supply in the new bus stand for 15 days, passengers are yearning for drop by drop
{"_id":"674fe0dcd7aab94668033c2a","slug":"there-is-no-water-supply-in-the-new-bus-stand-for-15-days-passengers-are-yearning-for-drop-by-drop-the-president-of-motor-mazdoor-union-submitted-a-memorandum-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2378368-2024-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol: न्यू बस स्टैंड में 15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं, यात्री परेशान, इस यूनियन के अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol: न्यू बस स्टैंड में 15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं, यात्री परेशान, इस यूनियन के अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Wed, 04 Dec 2024 12:03 PM IST
शहडोल संभागीय मुख्यालय के न्यू बस स्टैंड में बूंद-बूंद पानी के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि न्यू बस स्टैंड में प्रतिदिन 120 बसों का आना-जाना होता है, लेकिन पिछले 15 दिन से यहां पानी सप्लाई बंद होने के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष तेजबलि शर्मा ने आवेदन देकर कलेक्टर को अवगत कराया कि न्यू बस स्टैंड में पानी सप्लाई की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जिस दिन पानी की सप्लाई बंद हुई थी, उस दिन से लेकर अब तक कई बार नगर पालिका में आवेदन देकर समस्या के समाधान की मांग की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
शर्मा ने कहा कि उन्होंने स्थानीय विधायक से भी मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला। पानी सप्लाई न होने के कारण आने-जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर, जल्द से जल्द बस स्टैंड में पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई, तो मोटर मजदूर यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी।
संभागीय मुख्यालय के न्यू बस स्टैंड में पानी न मिलने से रोजाना हजारों यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यूनियन के अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है।
इस संबंध में नगर पालिका इंजीनियर शरद द्विवेदी ने बताया कि दो मशीनें खराब होने के कारण बस स्टैंड में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। उन्होंने कहा कि सुधार कार्य के लिए टीम लगी हुई है और जल्द ही पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।