मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के खलघाट इंदौर फोरलेन के गणपति घाट की नई सड़क पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। हालांक, तेंदुए की मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।
जानकारी के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की देर रात इंदौर से धामनोद की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने गणपति घाट की नई सड़क पार कर रहे एक तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर काकड़दा फॉरेस्ट टीम घटनास्थल पर पहुंची और तेंदुए को काकड़दा फॉरेस्ट परिसर में लाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक तेंदुआ मादा है, जो लगभग डेढ़ से दो वर्ष की आयु की थी। मामले के सामने आने के बाद फॉरेस्ट रेंजर सहित उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेस्ट रेंजर वीरेंद्र सिंह अचालिया ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट होने की संभावना
इस मामले में मंडलेश्वर के उप-मंडल अधिकारी एम एस मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है कि एक्सीडेंट से ही तेंदुए की मौत हुई है। वह मादा तेंदुआ थी, उसकी उम्र लगभग डेढ़ से दो वर्ष के बीच है।