दमोह जिले के हटा ब्लॉक के मडियादो गांव, जो पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आता है, में रविवार शाम एक चरवाहे की जान उसकी भैंसों ने बचा ली। जानकारी के अनुसार, मुन्ना यादव सिद्धन जंगल में अपनी भैंसें चरा रहा था, तभी तीन भालू वहां पहुंच गए। इसी दौरान एक मादा भालू ने मुन्ना पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मुन्ना के चिल्लाने पर पास चर रही उसकी भैंसें मौके पर पहुंचीं और भालू पर हमला कर दिया, जिससे भालू भाग गया।
ये भी पढ़ें- गिरफ्त में आतंकी: ISIS के लिए सोशल मीडिया चलाता था सैय्यद अदनान, भड़काऊ वीडियो डालकर भटका रहा था युवाओं को
अन्य चरवाहों ने मुन्ना की चीखें सुनकर उसे जंगल से बाहर निकाला और हटा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल मुन्ना ने बताया कि भालू के हमले से वह नीचे गिर गया था, तभी उसकी भैंसों ने भालू पर धावा बोल दिया और उसकी जान बचा ली।
बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में हमला हुआ, वहां मादा भालू अपने परिवार के साथ रहती है। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि स्नेह और लगाव केवल इंसानों में ही नहीं, जानवरों में भी होता है। चरवाहे की जान बचाने वाली भैंसों का यह साहसिक उदाहरण पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बफ़र क्षेत्र प्रबंधन मडियादो ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल मुन्ना को तत्काल 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।