दमोह जिले के हटा ब्लाक में एक शिक्षक के सेवानिवृत्ति समारोह में शनिवार को मध्य प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी पहुंचे,जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाया है, जिसकी कल्पना स्वतंत्रता सेनानियों ने की थी। मंत्री सिंह ने कहा कि यदि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की सड़कों और योजनाओं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के बाद की उपलब्धियों को अलग कर दिया जाए, तो ऐसा लगेगा कि इन 75 वर्ष में देश में कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी कम की है, फिर भी सरकार के पास धन की कमी नहीं है। जबकि पिछली सरकारें पैसे के लिए परेशान रहती थीं।
मंत्री ने सरकारी बस सेवाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सरकारी बस सेवाएँ चालू हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में यह सेवा दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में समाप्त हो गई थी। नई पीढ़ी को शायद ही पता होगा कि सरकारी बस सेवा कैसी थी। अब सरकार इस परिवहन सेवा को एक साल के भीतर फिर से शुरू करने जा रही है। शिक्षा नीति के संबंध में, मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की इच्छाशक्ति से 2018 में नई शिक्षा नीति लाई गई और इसे सबसे पहले मध्य प्रदेश में लागू किया गया। उन्होंने भविष्य की योजना बताते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी स्कूल एक जैसे होंगे और पूरे देश का पाठ्यक्रम भी एक समान होगा।
यह भी पढ़ें-
कफ सिरप कांड: ज्यादातर बच्चों को डॉक्टर प्रवीण सोनी ने लिखी थी दवा, गिरफ्तार, अब तक 14 की मौत; कंपनी पर भी केस
मंत्री ने कहा कि वे शिक्षकों के सेवानिवृत्ति कार्यक्रमों में इसलिए शामिल होते हैं, ताकि उनका सम्मान बढ़े और उन्हें लगे कि सरकार सेवानिवृत्ति के बाद भी उनके साथ खड़ी है। दमोह के एमपी बोर्ड परीक्षा परिणामों में फिसड्डी रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभाग लगातार काम कर रहा है। जनवरी के बाद सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं और कोचिंग शुरू की जाएंगी, ताकि छात्र बेहतर ढंग से परीक्षा की तैयारी कर सकें। हटा के सांदीपनी स्कूल में लैब सुविधा न होने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी सुविधाएँ दी जाएंगी। अगले तीन माह में प्रदेश के सभी सांदीपनी स्कूलों में फर्नीचर, डिजिटल बोर्ड, लैब और परिवहन सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।
इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने एमएलबी स्कूल में बाउंड्रीवाल के 25 लाख रुपए की घोषणा की। साथ में यह भी कहा कि सामने वाले हिस्से में दुकानों का निर्माण कराया जाए जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और स्कूल आर्थिक रूप से समृद्ध भी होगा। इसके साथ ही उन्होंने देवरी फतेहपुर के हाई स्कूल उन्नयन होने के बाद वहां पांच अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस मौके पर मध्य प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल, हटा विधायक उमा देवी खटीक विशेष रूप से मौजूद थीं।