दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव से एक महिला के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। महिला अपने 10 दिन के नवजात और तीन साल की बेटी को घर पर छोड़कर बिना किसी को बताए चली गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पति हरिराम अहिरवार ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय पत्नी ललिता अहिरवार 24 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे घर से अचानक निकल गई। घरवालों को उसके जाने की जानकारी तब हुई जब वह सुबह से नजर नहीं आई। हरिराम ने पहले अपने स्तर पर पत्नी की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
हरिराम और ललिता की शादी 6 जून 2022 को हुई थी। ललिता दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के पढरी गांव निवासी रामप्रसाद की बेटी है। शादी के बाद दंपती नरसिंहगढ़ के न्यू कल्याणपुरा गांव में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। शादी के एक साल बाद उन्हें एक बेटी हुई और हाल ही में ललिता ने एक बेटे को जन्म दिया था। ललिता के जाने के बाद दोनों छोटे-छोटे बच्चे मां की गैरमौजूदगी में बेहद परेशान हैं। नवजात बच्चा लगातार मां के लिए रो रहा है, जबकि तीन साल की बच्ची भी मां की राह देख रही है। परिवार की देखभाल फिलहाल बच्चों की दादी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: भस्म आरती में भांग से सजे बाबा महाकाल, श्रावण के अंतिम सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
हरिराम ने बताया कि पत्नी घर से किसी भी प्रकार का सामान लेकर नहीं गई। वह केवल एक जोड़ी कपड़े पहनकर निकली थी, जिससे पूरा परिवार हैरान और चिंतित है कि आखिर वह कहां और क्यों चली गई। इस मामले में नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा उसकी तलाश लगातार की जा रही है। जल्द ही महिला का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।