मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित देश के प्रमुख देवी तांत्रिक शक्तिपीठों में से एक मां पीतांबरा मंदिर में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा नववर्ष 2026 की शुरुआत को शुभ और मंगलमय बनाने के लिए हजारों की संख्या में भक्त सुबह तड़के ही मंदिर परिसर पहुंच गए और मां पीतांबरा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
नववर्ष के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। जैसे ही मंदिर के पट खुले श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दर्शन के लिए लग गईं सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों का लगातार मंदिर में आना जाना बना रहेगा। श्रद्धालुओं ने मां पीतांबरा से सुख-समृद्धि, शांति और परिवार की खुशहाली की कामना की।
मंदिर प्रांगण में प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राजस्थान दिल्ली और अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली रही है। कई भक्त दूर-दराज से पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचे। वहीं, कुछ श्रद्धालु परिवार सहित नववर्ष की शुरुआत मां के चरणों में मत्था टेक कर करना चाहते थे। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
ये भी पढ़ें- Nushrat Bharucha: अभिनेत्री के महाकाल दर्शन पर मौलाना को आपत्ति क्यों? संतों ने याद दिलाया संविधान; कही ये बात
पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से दर्शन कराए गए। महिला श्रद्धालुओं और बुजुर्गों के लिए अलग कतार की व्यवस्था भी की गई। श्रद्धालुओं का कहना है कि मां पीतांबरा के दर्शन से उन्हें विशेष ऊर्जा और आत्मिक शांति मिलती है। इसलिए वे हर वर्ष नए साल पर यहां दर्शन के लिए आते हैं। कुल मिलाकर नये साल के पहले दिन दतिया का मां पीतांबरा मंदिर आस्था श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया और नववर्ष 2026 की शुरुआत भक्तों ने मां के आशीर्वाद के साथ की।