{"_id":"6969c090231b395e7a09aa52","slug":"political-turmoil-erupts-in-datia-over-crime-with-congress-and-bjp-at-loggerheads-datia-news-c-1-1-noi1454-3847761-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Datia News: बढ़ते अपराध को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस और भाजपा के प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia News: बढ़ते अपराध को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस और भाजपा के प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया Published by: दतिया ब्यूरो Updated Fri, 16 Jan 2026 01:30 PM IST
Link Copied
दतिया जिले में हाल के दिनों में हत्या और अन्य गंभीर अपराधों की घटनाओं के बाद सियासत तेज हो गई है। अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर कांग्रेस और भाजपा के पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। ठंड के मौसम में जहां तापमान गिरा हुआ है, वहीं दतिया की राजनीति में बयानबाजी का पारा लगातार चढ़ता नजर आ रहा है।
कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने दतिया में आयोजित प्रेस वार्ता में जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जिले में आए दिन हत्या, दुष्कर्म और अन्य संगीन वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे आम जनता में भय का माहौल है। विधायक का आरोप है कि अवैध उत्खनन खुलेआम चल रहा है और इसके पीछे भाजपा नेताओं, अधिकारियों और माफिया का गठजोड़ काम कर रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि माफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उन्हें बेच रहे हैं और इन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। बसई क्षेत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के रिश्तेदार पुलिस की मिलीभगत से जुआ खिलवा रहे हैं।
कांग्रेस विधायक के इन आरोपों पर भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजेंद्र भारती के बयानों को निराधार बताते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाना आसान है, लेकिन विधायक को यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में जिले के लिए क्या विकास कार्य किए। मिश्रा ने सवाल उठाया कि यदि अपराध को लेकर विधायक गंभीर हैं तो वे विधानसभा में सवाल क्यों नहीं उठाते और डीजीपी से शिकायत क्यों नहीं करते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक द्वारा लगाए गए सवालों में वे अक्सर अनुपस्थित रहते हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि वर्तमान दतिया कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति में भी कांग्रेस विधायक की भूमिका रही है। उन्होंने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए उन्हें अकर्मण्य और नकारा करार दिया, जिससे प्रशासनिक हलकों में भी हलचल देखी गई। कुल मिलाकर अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। एक ओर कांग्रेस कानून-व्यवस्था और अवैध गतिविधियों को लेकर सरकार को घेर रही है, तो दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस विधायक के कामकाज और मंशा पर सवाल उठा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।