मध्यप्रदेश के पर्यटन को नया आयाम देते हुए महिलाओं की एक खास पहल देखने को मिल रही है।महिला सशक्तिकरण और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस बाइकिंग टूर में 25 महिला राइडर्स पूरे 1400 किलोमीटर का सफर तय कर रही हैं।आइए जानते हैं, इस रोमांचक यात्रा के बारे में...
चार मार्च 2025 को भोपाल के MPT Hotel Wind & Waves से इस बाइकिंग टूर की शानदार शुरुआत हुई। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग शिव शेखर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया। इस यात्रा में देश भर की 25 महिला बाइकर्स शामिल हैं, जो नागपुर, मुंबई, देहरादून, दिल्ली, बैंगलोर, राजस्थान और मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से आई हैं। इन राइडर्स का लक्ष्य है मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर, कला-संस्कृति, और पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करना। महिला राइडर्स ने सांची, चंदेरी, ग्वालियर, दतिया, ओरछा, खजुराहो, सागर, भोजपुर और भीम बैठका जैसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों की यात्रा की।
आज महिला दिवस के अवसर पर ये टीम खजुराहो में रही, जहां उन्होंने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का भ्रमण किया और लाइट एंड साउंड शो का अनुभव किया। इस यात्रा का उद्देश्य केवल पर्यटन को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि प्रदेश को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना भी है।
महिला बाइकर्स ने ओरछा में एडवेंचर टूरिज्म का लुत्फ उठाया और बेस्ट टूरिस्ट विलेज लाडपुरा खास का भ्रमण किया।साथ ही, प्राणपुर में बने देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज में जाकर वहां की कला-संस्कृति से रूबरू हुईं।दतिया प्रशासन ने भी इन महिला राइडर्स का भव्य स्वागत किया और उनके सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।10 मार्च को यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगी, जब राइडर्स भोपाल के MPT केरवा रिसोर्ट में इस साहसिक अभियान का समापन करेंगी।
Next Article
Followed