रक्षाबंधन के दिन मायके नहीं भेजने से नाराज एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दोहर में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-
हमारे चाचा विधायक हैं: टोल मांगने पर भड़का भाजपा MLA का भतीजा, लाठी लेकर किया हंगामा, बैरिकेड फेंककर वाहन रोके
मृतका ममता की शादी करीब 13 माह पहले ग्राम दोहर निवासी सुरेंद्र के साथ हुई थी। मृतका के भाई कमल किशोर जाटव, निवासी पपरेडू जिला शिवपुरी ने बताया कि शादी में करीब पांच लाख रुपये का दहेज दिया गया था, लेकिन रक्षाबंधन पर ससुराल पक्ष ने ममता को मायके नहीं आने दिया, जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में थी।
ये भी पढ़ें-
अब दिग्विजय सिंह ने की चुनाव आयोग पर टिप्पणी, बोले- BJP के अंग के रूप में काम कर रहा ECI
मायके आने की इच्छा थी
भाई ने बताया कि शनिवार शाम ममता ने फोन कर मायके आने की इच्छा जताई थी। देर शाम सूचना मिली कि उसने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी, जिसे तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। कमल किशोर ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गहन जांच होगी।पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।