Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Dewas News
›
A gang involved in buying bank accounts by luring people and transferring fraudulent funds has been arrested
{"_id":"6942cc8cf559bed19b03435b","slug":"a-gang-involved-in-buying-bank-accounts-by-luring-people-and-transferring-fraudulent-funds-has-been-arrested-12-accused-were-arrested-for-defrauding-78-bank-accounts-of-crores-of-rupees-partial-transactions-of-rs-75-crore-were-found-dewas-news-c-1-1-noi1389-3745848-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dewas News: 78 बैंक खातों से करोड़ों की ठगी करने वाले 12 गिरफ्तार, 7.5 करोड़ का आंशिक लेन-देन मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: 78 बैंक खातों से करोड़ों की ठगी करने वाले 12 गिरफ्तार, 7.5 करोड़ का आंशिक लेन-देन मिला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: देवास ब्यूरो Updated Wed, 17 Dec 2025 10:04 PM IST
देवास में आम लोगों को प्रलोभन देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाए जाते थे। इसके बाद उनसे पासबुक, एटीएम कार्ड और सिम लेकर आरोपी युवक को बेच दिए जाते थे। यह युवक ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल करेंसी खरीदकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइबर ठगों को बेच देता था। आरोपियों के गिरोह ने जानबूझकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यूको बैंक में खाते खुलवाए थे, क्योंकि इन बैंकों में प्रतिदिन की निकासी सीमा अन्य बैंकों की तुलना में अधिक है।
इसी प्रकार के झांसे में फंसे एक युवक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई की और 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस पूरे प्रकरण का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के माध्यम से किया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि फरियादी रवि पिता अशोक चौहान, निवासी भवानी सागर हाल मुकाम इटावा, ने आवेदन देकर शिकायत की थी कि उसके नाम से खुले बैंक खातों, एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में साइबर सेल के साथ पुलिस टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि साइबर ठग मामूली रकम का लालच देकर लोगों के बैंक खातों का उपयोग देशभर में की गई साइबर ठगी की रकम के लेन-देन के लिए करते थे। अब तक 78 बैंक खातों की जानकारी सामने आई है, जिनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ। एनसीआरपी पोर्टल पर अन्य राज्यों से भी इन खातों से संबंधित शिकायतें दर्ज हैं। जांच में 7.5 करोड़ रुपये की राशि का आंशिक हिस्सा प्राप्त हुआ है।
इस तरह करते थे वारदात
आरोपी इरशाद और आसिम लोगों को प्रलोभन देकर यूको बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाते खुलवाते थे। इसके बाद खाताधारकों से पासबुक, एटीएम और सिम लेकर उन्हें आरोपी अकबर और हर्ष को बेच देते थे। अकबर और हर्ष एप्लिकेशन के जरिए डिजिटल करेंसी खरीदते और उसे टेलीग्राम के माध्यम से साइबर ठगों को महंगे दामों पर बेचते थे। ठगी की रकम इन खातों में ट्रांसफर कर तुरंत नकद निकाल ली जाती थी। पुलिस ने कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें खाता खुलवाने, बेचने और ठगी की रकम के लेन-देन में शामिल आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 5 किट, यूको बैंक की 1 किट, 2 सिम कार्ड और 78 बैंक खाते जब्त किए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।