देवास पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप, सट्टा और जुए के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले एक संगठित गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश किया है। मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह लंबे समय से हाटपीपल्या थाना क्षेत्र में सक्रिय था। मुख्य आरोपी जाकिर पठान, निवासी अण्डा गली, हाटपीपल्या, ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए अवैध सट्टा संचालित कर रहा था। वह युवाओं को अधिक लाभ का लालच देकर सट्टा खेलने के लिए प्रेरित करता था।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि इस धोखाधड़ी के कारण नगर के कई युवक आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए थे। पूर्व में इसी गेमिंग ऐप से हुए आर्थिक नुकसान के चलते योगेश अग्रवाल नामक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की। हाटपीपल्या थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस ने जाकिर पठान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जाकिर ने बताया कि वह अरुण तंवर और हरिश सोलीवाल के निर्देश पर काम करता था। आरोपीगण के माध्यम से 237 ऑनलाइन सट्टा संचालित करते थे।
ये भी पढ़ें- कमोड में हत्या: बच्चे को जिंदा ही किया गया था फ्लश, फेफड़ों में मिला पानी, पीएम रिपोर्ट में खुले राज
इस प्रकार करते थे ठगी
आरोपी सट्टा खेलने के इच्छुक लोगों से विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा कराते थे और उन्हें वेबसाइट की आईडी व पासवर्ड देते थे। जमा की गई राशि के बदले पॉइंट्स दिए जाते थे, जिनका उपयोग ग्राहक ऑनलाइन गेम खेलने के लिए करते थे। जीत की राशि का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया जाता था, जिसमें अक्सर फर्जी और ठगी से प्राप्त पैसों का इस्तेमाल होता था। इस गिरोह की मास्टर आईडी इंदौर निवासी राहुल चौरसिया से प्राप्त की जाती थी। हाटपीपल्या क्षेत्र में इस मास्टर आईडी के तहत कई एजेंट आईडी बनाई गई थी। इन एजेंट आईडी के माध्यम से सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जाल में फंसाकर लाखों-करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई। गेमिंग ऐप के विरुद्ध पूर्व में थाना करही जिला खरगोन व क्राइम ब्रांच इंदौर में भी प्रकरण पंजीबद्ध किया था।
पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें हरिश सोलीवाल पिता अशोक निवासी हाटपीपल्या (आईडी संचालक), अरुण तंवर पिता गोविंद निवासी अशोकगंज हाटपीपल्या (आईडी संचालक), जाकिर पठान पिता अय्युब निवासी हाटपीपल्या (एजेंट), अक्षत पिता सुनिल टांडी उम्र 20 साल निवासी हाटपीपल्या (एजेंट), दुर्गेश पिता श्रीराम पाटीदार निवासी कनोंदिया मण्डलेश्वर जिला खण्डवा(एजेंट), राजकुमार पिता मुरलीधर जायसवाल उम्र 32 साल निवासी गधवानी जिला धार(एजेंट), जितेन्द्र पिता सुरज सिंह संघठ उम्र 33 साल निवासी हाटपीपल्या (एजेंट), शहजाद पिता सिराज कुरेशी उम्र 48 साल निवासी पुंजापुरा(एजेंट), सुनिल पिता देवीलाल पंडित उम्र 30 सात निवासी हाटपीपल्या(एजेंट), सुभाष पिता सुमेर दरबार उम्र 45 साल निवासी हाटपीपल्या(एजेंट), गोलू पिता सुरेश अण्डेरिया उम्र 32 साल निवासी हाटपीपल्या (एजेंट) है। आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए की सामग्री जब्त की है।