{"_id":"6946181bffcbf6d5780b496f","slug":"dewas-police-busted-an-interstate-gang-of-thieves-arresting-one-accused-police-arrested-the-accused-after-posing-as-a-hawker-for-three-days-dewas-news-c-1-1-noi1389-3754030-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dewas News: देवास में अंतरराज्यीय सिकलीकर गिरोह का शातिर चोर गिरफ्तार, 75 हजार का माल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: देवास में अंतरराज्यीय सिकलीकर गिरोह का शातिर चोर गिरफ्तार, 75 हजार का माल बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: देवास ब्यूरो Updated Sat, 20 Dec 2025 09:58 AM IST
Link Copied
देवास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय सिकलीकर गिरोह के एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई 25 हजार नकद राशि और 50 हजार मूल्य के चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। बरामद सामग्री की कुल कीमत 75 हजार बताई जा रही है। यह कार्रवाई देवास में हुई एक चोरी की वारदात के खुलासे के दौरान की गई।
जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर 2025 को विकास नगर, देवास निवासी मुकेश पटवर्धन ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके समधी दीपक नाईक के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से मिला सुराग
थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने ‘ऑपरेशन त्रिनेत्रम्’ के तहत क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही तकनीकी साक्ष्यों, भौतिक साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपनी पहचान छिपाकर तीन दिनों तक मजदूर और फेरीवाले बनकर इलाके में निगरानी की। इसी दौरान आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गिरोह के साथ मिलकर सूने मकानों को निशाना बनाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस ने मजदूर और फेरी वाले बनाकर तीन दिन तक करी रेकी
पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा इस दौरान पुलिस घर में तीन दिन तक मजदूर और फेरी वाले बनकर आरोपियों को ढूंढते रहे और अपनी पहचान छुपाते रहे तकनीकी साक्ष और ऑपरेशन त्रिनेत्रम की मदद से आरोपियों की तलाश की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी टीम में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया उप निरीक्षक प्रवीण राठौर नरेंद्र अमकरे अजय जाट अर्पित जायसवाल नरेंद्र जायसवाल सहित पुलिस कर्मियों का आरोपियों को पकड़ने में योगदान रहा।
पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी कर रही तलाश
औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने इस अंतराज्यीय चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और इससे जुड़े अन्य आरोपियों की अब लगातार गिरफ्तारी की जाएगी जिससे यह पता चल सके की कहां-कहां इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।