देवास में नववर्ष के अवसर पर देवास पुलिस ने जिलेवासियों को बड़ी राहत देते हुए गुम हुए 220 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को वापस लौटाए। साइबर सेल द्वारा की गई इस कार्रवाई में करीब 40 लाख रुपये कीमत के मोबाइल खोजे गए, जिन्हें पुलिस कंट्रोल रूम देवास में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत द्वारा संबंधित आवेदकों को सौंपा गया। अपने गुम मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर जिले में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और पीड़ितों को त्वरित राहत देने के उद्देश्य से “ऑपरेशन साइबर” चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के प्रत्येक थाने में प्रशिक्षित “साइबर मित्र” तैनात किए गए हैं, जो गुम मोबाइल एवं साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही पुलिस चौपाल, गांव- मोहल्ला, कस्बा-नाका स्तर पर लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
साइबर सेल देवास को लगातार प्राप्त हो रहे गुम मोबाइल संबंधी आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास (शहर) शजयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास (ग्रामीण) शसौम्या जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास (यातायात) हर्षनारायण बाथम के मार्गदर्शन में यह सफलता मिली।
पुलिस ने अभी तक एक करोड रुपए से अधिक के मोबाइल लौटाए.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में “ऑपरेशन साइबर” के तहत जिला साइबर सेल देवास द्वारा कुल 655 गुम मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है, खोजकर उनके मालिकों को वापस लौटाए जा चुके हैं। इस सराहनीय कार्य में जिला साइबर सेल प्रभारी एवं टीम के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा
ये भी पढ़ें-Indore: मास्क लगाकर मुख्यमंत्री मिले मरीजों से, मंत्री विजयवर्गीय दिनभर बैठे रहे सोफे पर
पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए काव्य की जा रही है जिसके तहत कई ऐसे लोगों के मोबाइल थे जो एक साथ दो साल और 3 साल से उन्हें नहीं मिल रहे थे यह मोबाइल घूम गए थे उन्हें ढूंढ कर उन्हें दिलाया गया