देवास के सिविल लाइन क्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा कार चलाने का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां नाबालिग ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पास के एक घर की दीवार में जा घुसी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
ये भी पढ़ें- भोपाल के पूर्वी बायपास पर धंसी सड़क की जांच कर समिति सात दिन में रिपोर्ट देगी, 10 दिन में मरम्मत होगी
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार ने बाइक चालक को टक्कर मारी, जिससे वह नीचे गिर गया। कार बाइक के ऊपर से निकल गई और सीधे समीप के घर की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार नाबालिग गाड़ी चलाना सीख रहा था और उसके साथ कोई परिजन मौजूद नहीं था। टक्कर के बाद घबराहट में उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह घटना हुई। दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर घर के सदस्य बाहर आए और क्षतिग्रस्त दीवार देखी। यह घटना सिविल लाइन ब्रिज के नीचे हुई। हालांकि, इस मामले में संबंधित थाने में फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, और घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- थाने के मालखाने में रखे 55 लाख नकद-10 लाख के गहने पुलिसवाला ही जुए में हारा, ऐसे सामने आई करतूत
अन्य हादसे में पांच घायल
देवास में एक सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। रालामंडल से इंदौर जा रही एक कार पटलावदा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में पांच घायल हो गए, घायलों में शानू पति इरफान, मुस्कान पिता फारुख खान, मुस्कान पिता रसीद खान, सोहेल पिता रसीद खान और रेहान शामिल हैं। ये सभी खजराना, इंदौर के रहने वाले हैं।