देवास शहर के निमाड़नगर, त्रिलोक नगर, गोपाल नगर और ईटावा क्षेत्र में मंगलवार रात उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में धुत कुछ शरारती तत्वों ने सड़कों पर खड़ी दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कांच लाठी-डंडों और हॉकी स्टिक से तोड़ दिए। इस घटना में 20 से अधिक गाड़ियों को नुकसान पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
रात 10 बजे के बाद मचाया उत्पात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपद्रवी दो गाड़ियों में सवार होकर आए और क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। उनके हाथों में डंडे और हॉकी स्टिक थीं। वे एक के बाद एक वाहनों के कांच फोड़ते गए। साथ ही उन्होंने कुछ घरों पर पत्थर फेंके और राह चलते लोगों से मारपीट भी की।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, थाने में की शिकायत
घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों ने बताया कि पूरी रात क्षेत्र में डर और तनाव का माहौल रहा। कई लोग गाड़ियों की सुरक्षा के लिए अपने घरों के बाहर बैठ गए।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, छह आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया गया। फरियादी गौतम मालवीय (24), निवासी निमाड़नगर ईटावा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मनोज उर्फ गोलू, प्रेम, गौरी, शुभम रघुवंशी, शुभम सूर्यवंशी और बबलू चावल (सभी निवासी देवास) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें-
सीएम डॉ. यादव बोले- प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी और बलराम जयंती
आरोपियों का जुलूस निकाला, पुलिस जिंदाबाद के लगे नारे
बुधवार को पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और उन्हें उन्हीं मोहल्लों से घुमाया जहां उन्होंने गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। निर्माण नगर, इटावा और गोपाल नगर में जैसे ही आरोपी पहुंचे, स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और ‘पुलिस जिंदाबाद’ के नारे लगाए। वहीं आरोपी भी नारे लगाते नजर आए — "पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है।"
अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की सख्ती जारी
इस कार्रवाई के बाद देवास पुलिस ने साफ किया है कि शहर में किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी।