बड़नगर-बदनावर नेशनल हाईवे पर टोलकर्मियों द्वारा कार सवार परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। टोलकर्मियों ने महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि आष्टा में रहने वाले कपिल और मुकेश चौधरी अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। जब वे टोल नाके पर पहुंचे तो किसी बात को लेकर उनकी टोलकर्मियों से कहासुनी हो गई। कपिल और मुकेश को लगा था कि बातचीत करने से उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन टोलकर्मी बातचीत करना नहीं चाहते थे। उन्होंने तुरंत अपने कुछ साथियों को बुलाया और पूरे परिवार को कार से बाहर निकाल कर मारपीट शुरू कर दी। मामले में उज्जैन जिले की इंगोरिया पुलिस ने टोल संचालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चौधरी परिवार की महिलाएं अचानक हुए हमले से पहले तो घबरा गईं, लेकिन जब उन्होंने परिवार के लोगों को पिटते हुए देखा तो उन्हें बचाने पहुंचीं। लेकिन, टोलकर्मी ने उनके साथ भी मारपीट की। टोल पर तैनात कर्मचारियों ने परिवार के साथ मारपीट की और कार के कांच भी फोड़ दिए।
ये भी पढ़ें- टोलकर्मियों की मारपीट का वीडियो, परिवार को कार से निकालकर पीटा, महिलाओं-बच्चों को भी नहीं छोड़ा
कड़ी कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता हेमंत सिंह चौहान ने इस घटना पर विरोध जताया है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना का विरोध दर्ज करते हुए लिखा है कि आखिर टोलकर्मी किस तरीके से रुपये की वसूली कर रहे हैं? इन्हें देखकर तो लगता है कि यदि कोई टोल नहीं देगा तो ये उसकी हत्या तक कर देंगे।
शिकायत नहीं मिली, लेकिन कार्रवाई होगी
इस घटना के वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जब उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। जानकारी जुटाई जा रही है कि पीड़ित परिवार आखिर कौन है। हमारे पास शिकायत नहीं आई है, लेकिन हम इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर करेंगे।
मारपीट का शिकार देवास जिले का बैरागी परिवार इतना डर गया था कि वह उज्जैन भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने जा रहा था। इसके बाद उज्जैन पुलिस अधीक्षक और देवास नगर पुलिस अधीक्षक से चर्चा के बाद देवास के सिविल लाइन थाने में जीरो पर कायमी कराई गई। परिवार के लोगों का यह भी कहना है कि उनके साथ में मारपीट हुई है, जिससे वह बहुत डर गए हैं, लेकिन वह सरकार से निवेदन करते हैं कोई भी व्यक्ति टोल से गुजरता है तो उसके साथ इस तरह की मारपीट नहीं की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- दूल्हे को घोड़ी से उतारकर की मारपीट, थाने में नहीं हुई सुनवाई तो समाज ने SP कार्यालय पर दिया धरना
पुलिस ने लिया स्वत: संज्ञान, केस दर्ज
इंगोरिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की और टोल के संचालक समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया।
इन्हें किया गिरफ्तार
- सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह, टोल संचालक
- हर्षवर्धन सिंह
- संदीप चौधरी
- रणवीर उमठ
- विजेंद्र चंद्रवंशी