बड़नगर-बदनावर नेशनल हाईवे पर टोलकर्मियों द्वारा एक कार सवार परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। टोलकर्मियों ने महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि आष्टा में रहने वाले कपिल और मुकेश चौधरी अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। जब वे टोल नाके पर पहुंचे तो किसी बात को लेकर उनकी टोलकर्मियों से कहासुनी हो गई। कपिल और मुकेश को लगा था कि बातचीत करने से उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन टोलकर्मी बातचीत करना नहीं चाहते थे। उन्होंने तुरंत अपने कुछ साथियों को बुलाया और पूरे परिवार को कार से बाहर निकाल कर मारपीट शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:
नौरादेही की बाघिन राधा बनी नानी, एन-112 ने दिया चार शावकों को जन्म, टाइगर रिजर्व में अब 24 बाघ
चौधरी परिवार की महिलाएं अचानक हुए हमले से पहले तो घबरा गईं, लेकिन जब उन्होंने परिवार के लोगों को पिटते हुए देखा तो उन्हें बचाने पहुंचीं। लेकिन, इन गुंडों ने उनके साथ भी मारपीट की। टोल पर तैनात कर्मचारियों ने परिवार के साथ मारपीट की और कार के कांच भी फोड़ दिए।
कड़ी कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता हेमंत सिंह चौहान ने इस घटना पर विरोध जताया है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना का विरोध दर्ज करते हुए लिखा है कि आखिर टोलकर्मी किस तरीके से रुपये की वसूली कर रहे हैं? इन्हें देखकर तो लगता है कि यदि कोई टोल नहीं देगा तो ये उसकी हत्या तक कर देंगे।
ये भी पढ़ें:
प्रदेश में आज आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, 14 मई से कमजोर होगा सिस्टम
शिकायत नहीं मिली, लेकिन कार्रवाई होगी
इस घटना के वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जब उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। जानकारी जुटाई जा रही है कि पीड़ित परिवार आखिर कौन है। हमारे पास शिकायत नहीं आई है, लेकिन हम इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर करेंगे।
दो दिन पहले शुरू हुई टोल वसूली
बता दें, 10 अप्रैल को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क का लोकार्पण जरूर किया था, लेकिन दो दिन पहले ही यहां टोल वसूली शुरू हुई है। ऐसे में इस तरह का वीडियो सामने आना चिंता की बात है।
मारपीट करने वाले पांच कर्मचारी गिरफ्तार
इधर, कार सवार परिवार के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर त्वरित की हैं। ये हैं पकड़े गए आरोपी....