धार जिले की धरमपुरी तहसील के ग्राम जैतापुर में शादी समारोह के दौरान युवकों के दो पक्षों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीण ही धामनोद के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे, प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र पिता लक्ष्मण को भर्ती कर लिया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मंगलवार सुबह पुलिस ने जितेंद्र की रिपोर्ट पर आरोपी रफील, कपिल, अजय, लालु सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में कार में पुजारी का शव मिला, सिर में लगी थी गोली, कांच तोड़कर खोला गेट
कहासुनी और चले हथियार
जानकारी के अनुसार जैतापुर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जहां मेहमानों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियार निकाल लिए। जब स्थानीय युवक राजेंद्र दोनों पक्षों को समझाने और मामला शांत कराने पहुंचा, तो हमलावरों ने उस पर ही वार कर दिया। हमले में घायल राजेंद्र को लहूलुहान हालत में धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां ड्यूटी डॉक्टर पंकज धाकड़ ने उसका प्राथमिक उपचार किया। राजेंद्र की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित पक्ष को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए धामनोद थाने भेजा गया है।
विवाद की वजह तलाश रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी और हथियार चलाने वाले आरोपी कौन थे। शादी समारोह में मौजूद अन्य चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे के अनुसार शादी समोरह में सभी युवक एकत्रित हुए थे, जहां पर ही मारपीट हुई है। एक पक्ष की और से प्रकरण दर्ज किया है, दूसरा पक्ष अभी तक थाने पर नहीं आया है।