गुना जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत झागर चौकी क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। गुना से फतेहगढ़ जा रही सवारियों से भरी एक बस भौंरा नदी के पुल पर तेज बहाव में फंस गई। हादसे के समय बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर यात्रियों के मना करने के बावजूद उफनती नदी के पुल पर से बस निकालने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान तेज धारा में बस का एक पहिया पुल से नीचे उतर गया और बस बीच में ही फंस गई। स्थिति बिगड़ने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें:
इंदौर में बारिश ने किया मौसम सुहावना, मौसम विभाग ने की बड़ी घोषणा
सूचना मिलते ही झागर चौकी प्रभारी एएसआई राजीव गौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद गांववालों की मदद से ट्रैक्टर लगाकर बस को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन पहिया पुल से नीचे लटक जाने के कारण बस खींची नहीं जा सकी और आखिरकार पलटकर पुल से नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री बस से बाहर निकल आए और बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, इस घटना के बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पुलिस की मौजूदगी में भी पुल से बाइक लेकर नदी पार करते रहे।