शहर के पटेल नगर क्षेत्र से लापता एक युवक को तलाशने के सिलसिले में सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे उसके भाई को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। पुलिस ने सीपीआर देकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
गुना के पटेल नगर क्षेत्र से 13 नवंबर को लापता हुए नवल रजक की तलाश में उसके परिजन लगातार प्रयासरत हैं। आरोप है कि नवल को बजरी की ट्रॉली भरने के लिए जनवेश प्रजापति, सुनील सहरिया और राजकुमार सहरिया अपने साथ ले गए थे, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। रविवार को नवल का भाई संतोष सीसीटीवी कंट्रोल रूम में फुटेज खंगालने पहुंचा, जहां उसे दिल का दौरा पड़ गया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कैंट थाना को सूचना दी। टीआई अनूप भार्गव ने तत्परता दिखाते हुए संतोष को सीपीआर दिया, जिससे उसकी स्थिति कुछ बेहतर हुई। इसके बाद टीआई अपनी गाड़ी से संतोष को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, नवल की गुमशुदगी की सूचना मिलने पर उसकी तलाश की जा रही है। परिजन अपनी तसल्ली के लिए सीसीटीवी फुटेज देखने पहुंचे थे, जहां उन्हें पुलिस का पूरा सहयोग मिला। हालांकि, इसी बीच संतोष की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस और टीआई की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।