ग्वालियर में पुलिस और इंटरस्टेट बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। कैंसर पहाड़ी पर इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में बदमाश पर फायर किए तो एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। इससे वहां घायल हो गया। बदमाश की एक गोली से एक आरक्षक भी घायल हो गया। घायल आरक्षक और बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश पर ग्वालियर, दतिया, उज्जैन, राजस्थान और अन्य जिलों में लूट और डकैती के मामले दर्ज थे। जबकि बदमाश का एक साथी मुठभेड़ के दौरान बाइक से फरार हो गया।
दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को मंगलवार सुबह 4 बजे सूचना मिली कि लूट और डकैती का इंटरस्टेट आरोपी फूलबाग चौराहे की तरफ देखा गया है। तभी क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक जिनेन्द्र गुर्जर अपने दो अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ बदमाश को पकड़ने के लिए फूल बाग चौराहे पर पहुंचा, जहां बाइक सवार बदमाश को घेरा तो उसने उन पर गोली चला दी। एक गोली आरक्षक जिनेंद्र के हाथ को घायल कर पेट में जा लगी। इससे वहां घायल हो गया और बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कैंसर पहाड़ी की तरफ भाग निकला। तभी दोनों पुलिस कर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना कर आरक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तभी इस घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच कृष्णा लालचंदानी ने बदमाश को पकड़ने के लिए डबरा, कंपू, पड़ाव और क्राइम ब्रांच थाना पुलिस की टीम बनाकर बदमाश की कैंसर पहाड़ी पर घेराबंदी की। पुलिस ने जब बदमाश को कैंसर पहाड़ी पर घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फिर से फायरिंग कर दी। बदमाश की तरफ से फायरिंग होने पर पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। ताबड़तोड़ पुलिस की फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी जिससे बदमाश घायल हो गया लेकिन इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी उदयवीर बाइक लेकर भागने में सफल हो गया।
ये भी पढ़ें- बिन बुलाए शादी में पहुंचे पुलिसकर्मी ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, छर्रे लगने से 10 साल की मासूम घायल
घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ा तो पता चला कि वहां इंटरस्टेट बदमाश कौशल गुर्जर निवासी पारसेन का रहने वाला है। जिसे पुलिस ने घायल हालत में तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि घायल बदमाश से एक कट्टा बरामद हुआ है और बदमाश पर कई लूट डकैती जैसे संघीन वारदात के मामले दर्ज हैं। बदमाश ने राजस्थान के अजमेर, उज्जैन के नागदा, दतिया, ग्वालियर और अन्य जिलों में लूट और डकैती जैसी वारदात को अंजाम दिया है और अजमेर और नागदा पुलिस ने उस पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है। जबकि पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश से उसके गैंग के साथियों और अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- खुद को CBI अधिकारी बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, फूड इंस्पेक्टर बनवाने का झांसा देकर हड़पे 9 लाख
एएसपी कृष्ण लालचंदानी का कहना है कि पुलिस और इंटरस्टेट बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। कैंसर पहाड़ी पर इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में बदमाश पर फायर किए तो एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे वहां घायल हो गया, लेकिन बदमाश की एक गोली से एक आरक्षक भी घायल हो गया। घायल आरक्षक और बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश पर ग्वालियर, दतिया, उज्जैन, राजस्थान और अन्य जिलों में लूट और डकैती के मामले दर्ज थे। जबकि बदमाश का एक साथी मुठभेड़ के दौरान बाइक से फरार हो गया। वही पुलिस आरोपी का इलाज कराने के बाद पूछताछ में जुट गई है।
Next Article
Followed