मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के गृह नगर ग्वालियर में बिजली कटौती से आम लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी के बीच अंचल में इस समय तापमान 45 डिग्री है और ऐसे में बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इसे लेकर लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रात भर सड़क पर रहे, इस दौरान उन्होंने निरीक्षण किया और लोगों से भी संवाद किया। ऊर्जा मंत्री ने घर पर आराम से सो रहे दो इंजीनियरों को भी सस्पेंड कर दिया।
ये भी पढ़ें:
ट्रेन से गिरी पत्नी, बचाने के लिए कूदा वकील पति, गोद में उठाकर लगाई दौड़; पर डॉक्टर के शब्दों ने किया सन्न
रात भर भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लोगों के दरवाजों पर जाकर पूछा कि बिजली से कितनी समस्या आ रही है और कितनी कटौती हो रही है। सभी लोगों ने बताया कि बिजली की कटौती से बहुत परेशानी हो रही है, क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है, ऐसे में बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने कॉल सेंटर में आई उपभोक्ताओं की शिकायतों की जानकारी ली। फूलबाग जोन के तुलसी विहार, पड़ाव और रमटापुरा के निवासियों से फोन पर संपर्क कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। तोमर ने विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक नितिन मांगलिक को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर, मोतीझील और सिकंदर कम्पू जोन का भी औचक निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें:
हनीमून पर गए इंदौर के नव दंपति का छह दिन बाद भी सुराग नहीं, क्या कर रही मेघालय पुलिस?
मीडिया से बातचीत में तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सरकार की मंशा है कि सभी को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले। उन्होंने कहा कि आज रात भी वे क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। शिकायतों का समाधान समय पर हो और मेंटेनेंस तत्काल किया जाए। मंत्री ने कहा कि तानसेन नगर में बिजली गुल होने और मेंटेनेंस में देरी के कारण दोनों सब-इंजीनियरों को निलंबित किया गया है।