जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 शराब के कार्टन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई ऑपरेशन भौकाल के तहत सांचौर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में की गई। शराब तस्करी में प्रयुक्त एक केटा कार और अलग से मिली नंबर प्लेट को भी जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है।
जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत जिले में पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ सघन तलाशी और नाकाबंदी की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवडदान रतनू और वृताधिकारी कार्बले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि जिला स्पेशल टीम और सांचौर पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में शराब भरकर बाड़मेर से चितलवाना होते हुए गुजरात ले जाई जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना पर सरहद आमली के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया और तलाशी ली गई। जांच में कार से राजस्थान और पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर के कुल 47 कार्टन बरामद हुए।
पढ़ें: उदयपुर में फिल्म से सीखकर शव ठिकाने लगाया, पुलिस ने जले हुए बालों के DNA से आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान खेमाराम (25), निवासी मौखाब कलां, थाना शिव, जिला बाड़मेर और रामजीवनराम (30), निवासी वीरावा, थाना चितलवाना, जिला जालौर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शराब के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त कार और उसमें मिली अलग नंबर प्लेट को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी। आगे की जांच जारी है और इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।