ग्वालियर नगर निगम के सभी 66 वार्डों की मैपिंग कर ऐसे स्थान का चयन किया जाए, जहां सायरन लगाने के बाद पूरा शहर उसकी सीमा में आ जाए। साथ ही ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि आवश्यकता पड़ने पर आपात स्थिति में एक ही इशारे पर सभी सायरन एक साथ बज सकें और नागरिकों को सतर्क किया जा सके। यह निर्देश संभागायुक्त मनोज खत्री ने जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में दिए। इसके बाद शुक्रवार सुबह से शहर के सभी ऑफिस, गली मोहल्ला व वार्ड स्तर पर सायरन सिस्टम लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
इसके साथ ही रात 12 बजे कलेक्टर रुचिका चौहान व एसएसपी धर्मवीर सिंह कन्ट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे और आपात हालत में टीम को अलर्ट व चेक किया। साथ ही कहा है कि मैपिंग के माध्यम से स्थल चयनित करने के साथ साथ सायरन लगाने का काम भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सायरन पर मिले संकेतों का पालन करने के लिए शहरवासियों को जागरूक भी किया जाए। संभागायुक्त खत्री ने कहा कि जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को समझाएं कि किसी प्रकार का पैनिक न लाएं, यह सभी व्यवस्थाएं एहतियात बतौर की जा रही है।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर हाई अलर्ट, और बढ़ाई सुरक्षा; आसपास बसे गांवों में की जा रही सर्चिंग
प्रभारी मंत्री सिलावट ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिले में की जा रही तैयारियों को लेकर संभाग आयुक्त खत्री से चर्चा की। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर एहतियात बतौर पुख्ता व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में संभाग आयुक्त खत्री ने गुरुवार की रात वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। संभाग आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय व अपर जिला दण्डाधिकारी टीएन सिंह मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- भारत पाक तनाव के बीच ग्वालियर में तैयारी तेज, सभी अस्पतालों पर बनाए जा रहे हैं निशान
संभाग आयुक्त खत्री ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में नए स्थलों पर सायरन लगाने के साथ साथ शहर के सभी बैंकों व अन्य जगहों पर पूर्व से लगे सायरन को सक्रिय कराएं और बैंकर्स से कहें कि सायरन चालू करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न आवासीय कॉलोनियों रहवासी कल्याण संगठनों को भी अपनी-अपनी कॉलोनी में सायरन लगाने के लिए प्रेरित करें।बैठक में संभाग आयुक्त खत्री ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि आपात स्थिति में सायरन से संकेत मिलने पर सभी स्ट्रीट लाइट तत्काल बंद होनी चाहिए।इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें।
Next Article
Followed