ग्वालियर-ग्वालियर में मां-बेटे के साथ मारपीट मामला सामने आया है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल यह मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के मयूर मार्केट के पास मयूर नगर का है। जहां रहने वाले रूद्राक्ष शर्मा का आरोप है कि सुबह वह अपनी मां के साथ घर पर थे। उनका बड़ा भाई कार्तिक घर से बाहर था। इस दौरान शहर के ही सचिन तेंदुलकर मार्ग इलाके में रहने वाले प्रमोद शर्मा और दिव्यवर्धन शर्मा कार से घर आये। दोनों बड़े भाई कार्तिक के बारे में पूछा, जब उनको बताया कि कार्तिक अभी घर पर नहीं है ताे उन्होंने गालियां देने के बाद विवाद शुरू कर दिया। विरोध किया तो उसके साथ ही मां को बेरहमी से पीटा। घटना के CCTV के मुताबिक बदमाश रूद्राक्ष को घसीटकर घर के बाहर ले जाने लगे।
ये भी पढ़ें-
मैहर में संत कालीचरण का बेतुका बयान, बोले- इस मंत्र के जाप से खत्म हो जाएगा लव-जिहाद का टोटका
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है की बदमाशों और कार्तिक के बीच रुपयों के लेनदेन का विवाद है। घटना की शिकायत रुद्राक्ष की ओर से थाने में की गई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।