{"_id":"6843c31fae1e01e6e708add7","slug":"video-17-cows-died-after-drinking-chemical-contaminated-water-in-rewaris-bawal-area-2025-06-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में केमिकल युक्त पानी पीने से 17 गाय की हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में केमिकल युक्त पानी पीने से 17 गाय की हुई मौत
बावल के गांव बनीपुर में गोल चक्कर के पास केमिकल युक्त पानी पीने से 17 से अधिक गायों की मौत हो गई। कल तक यह आंकड़ा 15 था, अब यह बढ़कर 17 हो गया है। अभी भी कई गायों की हालत गंभीर है।
गांव खेड़ा मुरार निवासी मनीष व राहुल ने बताया कि वह रोजमर्रा की तरह अपनी गाय को लेकर चराने के लिए क्षेत्र में जाते हैं। अचानक गांव बनीपुर की हरिजन बस्ती गोल चक्कर के निकट सभी गाय पानी पीने के लिए आगे बढ़ी।
40 से 50 गाय का झुंड पानी की प्यास बुझाने के लिए पहुंचा। पानी पीने के कुछ समय बाद गाय बेहोश होकर गिरने लगी और तड़पने लगी। कई गाय बीमार पड़ी है, जिनका इलाज चल रहा है। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी वहां पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
गांव बनीपुर के सरपंच पवन कुमार ने आरोप लगाया है कि यहां पर बड़ी संख्या में केमिकल युक्त कंपनियां है, जो अपना गंदा पानी बाहर छोड़ती हैं। इसी पानी के पीने की वजह से गाय की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि केमिकल युक्त पानी से बीमारियों का भी खतरा हमेशा से मंडराता रहा है। गांव बनीपुर में तो बड़ी संख्या में लोग शरीर दर्द की समस्या से परेशान हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।