बांसवाड़ा जिले में आठ माह पहले एक युवक की मृत्यु के बाद शव को राजमार्ग पर रखकर मौताणा मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला चार अक्तूबर 2024 का है, जब युवक की मौत के बाद उसके परिजनों और गांव वालों ने शव को बांसवाड़ा-उदयपुर राज्य राजमार्ग 32 पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए सड़क को बाधित कर दिया था।
उपचार के दौरान हुई थी युवक की मौत
घाटोल थाना प्रभारी प्रवीणसिंह सिसोदिया ने जानकारी दी कि टाटिया गांव निवासी सुनील पुत्र मानसिंह डामोर के साथ मारपीट की घटना हुई थी। गंभीर रूप से घायल सुनील को उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। युवक की मौत के बाद, परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मृतक का शव टाटिया से गुजरने वाले राजमार्ग पर रखकर मौताणा (पारंपरिक क्षतिपूर्ति) की मांग करने लगे।
यह भी पढ़ें- Kota News: कोटा रेलवे मंडल में 146 बेटिकट यात्री पकड़े गए, सोगरिया-दानापुर ट्रेन में भी होंगे अहम बदलाव
इस घटनाक्रम से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद शांत कराया गया। घटना के बाद घाटोल थाना पुलिस ने राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक 2023 सहित भारतीय दंड संहिता और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित की गई विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर इस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गईं। मुखबिरों को सक्रिय किया गया और नामजद आरोपियों की पहचान के बाद लगातार प्रयासों से 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Bundi News: प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत, पेड़ पर लटका मिला युवती का शव तो जमीन पर पड़ी थी युवक की लाश; जानें
पकड़े गए आरोपियों की सूची जारी
घाटोल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में टाटिया गांव के मनोज डामोर, मानेंग चरपोटा, हरपाल चरपोटा, संजय उर्फ चंदन, मनीष निनामा, वागजी डामोर, केशवलाल चरपोटा, विनोद डामोर, नारायणलाल डामोर, नारायण भगोरा, मानसिंह डामोर, हीरालाल डामोर, गौतम चरपोटा, तोलाराम डामोर, नोखा गांव निवासी अरविंद गणावा और सुभाष निनामा, तथा कुवानिया गांव निवासी गोविंद खराड़ी शामिल हैं।