{"_id":"6842c39ab2a18391760b07f0","slug":"video-children-learnt-dance-and-acting-skills-in-cultural-workshop-in-sonipat-2025-06-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में सांस्कृतिक कार्यशाला में बच्चों ने सीखी नृत्य, अभिनय की बारीकियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में सांस्कृतिक कार्यशाला में बच्चों ने सीखी नृत्य, अभिनय की बारीकियां
न्यू कॉलोनी में नटराज थियेट्रिकल ग्रुप व हरियाणा कला परिषद, रोहतक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यशाला एवं व्यक्तित्व विकास ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया गया। शिविर में बच्चों को हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी नृत्य, अभिनय, वादन, संगीत का अभ्यास करवाया गया। शिविर के छठे दिन की शुरुआत बच्चों ने मां सरस्वती वंदना के साथ की।
कार्यशाला में अतिथि के रूप में प्रोमिला, अशोक वर्मा, सुरेंद्र भारती, सेवानिवृत्त ड्रामा इंस्पेक्टर सुलेख कुमार, थानेदार जयसिंह सभ्रवाल ने विद्यार्थियों के अभ्यास की सराहना की। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वह कार्यशाला के माध्यम से गायन, नृत्य, वादन अभिनय का अभ्यास कर अपने जीवन को उज्ज्वल बनाएं। बच्चों की प्रतिभा को तराशने के लिए कार्यशाला पहले मंच का कार्य करेगी।
नटराज थियेट्रिकल ग्रुप के अध्यक्ष सत्यवान सरोहा ने बच्चों को ढोलक की थाप पर नृत्य का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद बच्चों को वाद्य यंत्र हारमोनियम, ढोलक, नगाड़ा, बांसुरी का अभ्यास करवाया गया। नशा नाश की जड़ विषय पर लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों को अभिनय का अभ्यास करवाया गया। साथ ही एकल अभिनय की बारीकियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे 16 जून को समापन समारोह में अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।