अलवर के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र के बूटियाना गांव में शुक्रवार को जमीन के पुराने विवाद ने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया। एक पक्ष के करीब पच्चीस लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोलते हुए लाठी-फरसे से हमला कर दिया, जिसमें घर के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला सामान्य अस्पताल, अलवर रेफर कर दिया गया है।
घर में घुसकर किया ताबड़तोड़ हमला
जानकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित मुकेश यादव के परिवार के लोग घर में मौजूद थे। मुकेश यादव ने बताया कि एक बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर करीब पच्चीस लोगों का झुंड उनके घर में घुस आया। हमलावरों ने लाठी और फरसे से हमला बोल दिया, जिससे परिवार के सभी पांच सदस्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक का निधन, संघ शक्ति भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखी पार्थिव देह
घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी
हमले के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल अलवर रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया और मौके से सबूत जुटाए।
पुलिस कर रही जांच, दोनों पक्षों के बयान दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर बड़ौदा मेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। पुलिस का कहना है कि यह विवाद काफी समय से चला आ रहा था, लेकिन शुक्रवार को यह झगड़ा उग्र रूप में तब्दील हो गया। पुलिस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें- Tonk News: किरोड़ी के छापों पर पायलट ने किया तीखा वार, बोले- अपनों को ही बेनकाब कर रहे हैं मंत्री
पीड़ित पक्ष ने जताई पहले से धमकियों की आशंका
घायल मुकेश यादव ने बताया कि दूसरे पक्ष द्वारा पहले भी झगड़ा भड़काने की कोशिश की गई थी, लेकिन उनके परिवार ने शांति बनाए रखी थी। इस बार हमलावर सीधे घर में घुसे और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल बूटियाना गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस एहतियातन गांव में मौजूद है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।