राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आगामी 12 जून को प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी सिलसिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा शुक्रवार को बांसवाड़ा पहुंचीं और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से जुड़े स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल और हैलीपैड का किया निरीक्षण
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने सबसे पहले बांसवाड़ा कॉलेज ग्राउंड और खेल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैयार किए जा रहे डोम, बैठने की व्यवस्था और मंच आदि का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और सभी व्यवस्थाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन के लिए तैयार किए जा रहे हैलीपैड का भी निरीक्षण किया और उसकी सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी तैयारियों को जांचा।
यह भी पढ़ें- Banswara: शव को राजमार्ग पर रखकर मौताणा मांगने वाले 17 आरोपी गिरफ्तार, आठ महीने बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जिला प्रशासन ने दी तैयारियों की जानकारी
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही समस्त तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने हैलीपैड, मंच, बैठक व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और जनसुविधाओं को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण
इस अवसर पर मनरेगा आयुक्त पुष्पा सत्यानी, ग्रामीण विकास विभाग जयपुर के अधीक्षण अभियंता के.के. शर्मा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश बसेर, तहसीलदार दिशा गांधी, खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा, और पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता निखिल चौधरी समेत कई अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Kota News: कोटा रेलवे मंडल में 146 बेटिकट यात्री पकड़े गए, सोगरिया-दानापुर ट्रेन में भी होंगे अहम बदलाव
त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेय गुहा त्रिपुरा सुंदरी मंदिर भी पहुंचीं। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री के दौरे को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों द्वारा समन्वित रूप से तैयारियां की जा रही हैं।