दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर मुठिया गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी गिट्टी से भरी ट्राली में बाइक सवार युवक टकरा गए। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां डाॅक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दो का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटनास्थल का वीडियो देख लोग सहम जाएंगे बाइक सीधे ट्राली के अंदर घुस गई है। घटना अभाना के पास मुठिया तिराहे और मुड़र के बीच हुई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गिट्टी से भरा ट्रैक्टर मुठिया तिराहे पर पंचर हो गया। जिसके चलते चालक ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा कर पंचर बनवाने चला गया। इसी दौरान जबलपुर की ओर से बाइक सवार तीन युवक हमीद पिता मुन्ना खान 30, फिरोज 45 और 12 वर्षीय इनरान आ रहे थे। बाइक चालक संतुलन खो बैठा और ट्रॉली में पीछे से टकरा गया और तीनों लोग घायल हो गए। तीनों लोग नोहटा के तरी मोहल्ला निवासी हैं। घायलों की 108 की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिसमें डॉक्टरों ने हामिद खान को मृत घोषित कर दिया और उसके साथियों का इलाज चल रहा है। नोहटा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र दुबे ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा बनकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच जारी है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं, ट्रैक्टर चालक की तलाश भी पुलिस के द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
इंदौर के नेताओं ने रूस में लगाए पौधे, दुनिया को दिया हरियाली बढ़ाने का संदेश
हादसे के संबंध में जननी एक्सप्रेस तेजगढ़ के पायलेट कृष्णा यादव ने बताया जब वह प्रसूता महिला को लेने जा रहे थे। तभी रस्ते में ये सभी गंभीर हालत में सड़क पर पड़े थे तेज रफ्तार वाहन गुजर रहे थे। पायलेट ने सभी घायलों को सड़क से किनारे किया और राहगीरों को रोककर उनके सहयोग से सभी घायलों को बीस मिनिट के भीतर जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही प्रसूता महिला को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया।